जैसलमेर में अंतरराष्ट्रीय सरहद पर पाकिस्तानी ड्रोन और कबूतर पकड़ा
ड्रोन के साथ बांधे गए कबूतर की मौत हो गई है
On
जैसलमेर, 08 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में पाकिस्तान से भारत की सीमा में आए ड्रोन को सीमा सुरक्षा बलों के जवानों ने पकड़ा है। सीमा पार से आए ड्रोन के साथ कबूतर और पैराशूट का फटा हुआ कपड़ा भी बंधा था। ड्रोन के साथ बांधे गए कबूतर की मौत हो गई है।
मामला जिले के सरहदी शाहगढ़ बल्ज इलाके में बीएसएफ बटालियन की खारिया पोस्ट का बताया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने ड्रोन की डमी ड्राइव होने की संभावना जताई है। एक और पाकिस्तानी कबूतर को शाहगढ़ इलाके में पकड़े जाने की जानकारी मिली है। जैसलमेर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने सोमवार को घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Tags: Jaisalmer