सूरत : पूर्व उप महापौर के बेटों ने नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर लोगों को ठगा
19 लोगों को फर्जी कॉल लेटर भेजकर लाखों रुपये ठगे, शेयर बाजार तथा मुंबई गोवा के बार तथा कसीनों में दोनों ने गंवाए पैसे
दोनों भाइयों और सट्टेबाज को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा
बीजेपी की पूर्व डिप्टी मेयर छाया भुवा के दो बेटों समेत 3 लोगों ने 19 लोगों को फर्जी कॉल लेटर दिया था। नगरनिगम और पुलिस में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर 47.38 लाख की रकम हड़प ली थी इस मामले में पुलिस शिकायत के बाद कार्यवाही हुई।
नौकरी दिलाने के नाम पर दोनों बेटों ने लोगों से लाखो रुपये ऐंठकर शेयर बाजार में निवेश किया था। इसके साथ ही यह बात भी सामने आई है कि इन दोनों ने मुंबई-गोवा के बीयर बार और कैसिनो में जलसा कर लाखों की रकम उड़ाई है। इससे पहले 2015 में सरथाणा पुलिसथाने में भी दोनों बेटों के खिलाफ इस तरह की धोखाधड़ी की शिकायत की गई थी। उस वक्त पूर्व डिप्टी मेयर ने संपत्ति बेचकर लोगों को पैसे दिये थे। फिलहाल उधना पुलिस ने तीनों जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस तीनों को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड की मांग करेगी। पूर्व डिप्टी मेयर छाया भुवा का बेटा राहुल भुवा और भाई नीरव भुवा उधना सिलिकॉन शॉपर्स में किराए के कार्यालय से लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का कारोबार करते थे। दोनों धोखेबाज प्रति व्यक्ति 5 लाख की रकम वसूलते थे। जिसमें नगर निगम या पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देते थे।
सामने आ रहा है कि इस गिरोह ने सूरत और छोटा उदयपुर-राजकोट में रहने वाले सौराष्ट्र के युवाओं को समिति स्कूल, फायर ब्रिगेड, अकाउंट विभाग में नौकरी का सपना दिखाकर 2 करोड़ से ज्यादा की रकम वसूली है। हालांकि, फिलहाल 19 लोग सामने आए हैं। जिनसे दोनों ठगों ने 47.38 लाख की ठगी की है।
गौरतलब है कि बहुत कम लोग शिकायत करने के लिए आगे आए हैं। लेकिन अगर सूरत पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जाए तो आंकड़ा बढ़ सकता है और घोटाले भी सामने आ सकते हैं। खुलासा हुआ है कि दोनों बेटे पिछले 10 साल से लोगों को मां के राजनैतिक पद के नाम पर विश्वास में लेकर ठगी कर रहे थे। दोनों बेटों ने नगर निगम -पुलिस में स्थाई नौकरी लगवाने की बात कहकर लोगों को गुमराह किया, कुछ को ठेके पर नौकरी पर रखा और फिर स्थाई नौकरी दिलाने के सपने दिखाए।
उधना पुलिस ने पूर्व डिप्टी मेयर के बेटे राहुल रशमीन भुवा (37), नीरव रशमीन भुवा (35) (दोनों निवासी समर्पण अपार्ट, एल.एच. रोड, वराछा, मूल निवासी, बलवागाम, जामनगर) और कार्यालय कर्मचारी हेमंत फकीर चौहान ( (निवासी विकासनगर, उधना) को गिरफ्तार किया है।