राजकोट में 40 तेंदुए की मौजूदगी का अनुमान, वन विभाग ने 5 जगहों पर रखा पिंजरा
पिछले कई दिनों से तेंदुआ दिखने से लोगों में दहशत
राजकोट, 5 जनवरी (हि.स.)। राजकोट शहर और जिले में पिछले कुछ दिनों से तेंदुआ दिखने से लोगों में भय है। राजकोट शहर समेत इसके अगल-बगल के क्षेत्र जसदण, धोराजी और जेतपुर में तेंदुआ दिखाई देने की खबर मिली है। वन विभाग के अधिकारी के अनुसार राजकोट जिले में 40 तेंदुए की मौजूदगी की संभावना है। इस वजह से विभाग ने 5 अलग-अलग जगहों पर पिंजरे रखे हैं।
वन विभाग के आरएफ तुषार पटेल के अनुसार पहली बार 22 दिसंबर को राजकोट शहर के यूनिवर्सिटी में तेंदुआ होने का इनपुट मिला। जिसके बाद विभाग ने खोजबीन शुरू की। विभाग की अलग-अलग टीमों ने जांच शुरू की। हालांकि अभी तक तेंदुए के शिकार के सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि जांच में जसदण, धोराजी और जेतपुर में भी तेंदुआ दिखाई देने की पुष्टि हुई। अभी तक कुल 40 तेंदुआ दिखाई देने की जानकारी मिली है। इसे लेकर विभाग ने 5 जगहों पर पिंजरा भी रखा है। साथ ही विभागीय टीम लगातार इन क्षेत्रों में गश्त और मॉनिटरिंग कर रही है।