वाइब्रेंट गुजरात समिट: 'रिन्युएबल एनर्जी- पाथवे टू ए सस्टेनेबल फ्यूचर' विषय पर सेमिनार 11 जनवरी को

सेमिनार गांधीनगर के महात्मा मंदिर में हॉल नंबर-4 में आयोजित होगा

वाइब्रेंट गुजरात समिट: 'रिन्युएबल एनर्जी- पाथवे टू ए सस्टेनेबल फ्यूचर' विषय पर सेमिनार 11 जनवरी को

गांधीनगर, 5 जनवरी (हि.स.)। ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स विभाग की ओर से 'रिन्युएबल एनर्जी- पाथवे टू ए सस्टेनेबल फ्यूचर' विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के दौरान यह सेमिनार 11 जनवरी 2024 को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में हॉल नंबर-4 में आयोजित होगा।

गुजरात सरकार में ऊर्जा और पेट्रो केमिकल्स विभाग की प्रधान सचिव ममता वर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि सेमिनार के उद्घाटन सत्र को भारत और गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई प्रतिष्ठित उद्योगपति संबोधित करेंगे। जिनमें इंटरनेशनल सोलर अलायंस के डायरेक्टर जनरल अजय माथुर, नेशनल रिन्युएबल एनर्जी लेबोरेट्री के लैब डायरेक्टर मार्टिन केलर, इनोवेटिव विंड एनर्जी आईएनसी के संस्थापक एवं अध्यक्ष प्रमोद जैन, सीओई ऑफ शोर विंड और रिन्युएबल एनर्जी, डेनमार्क में सचिवालय के प्रमुख एल्प गुनेसेवर और इंटरनेशनल रिन्युएबल एनर्जी एजेंसी (इरेना) के डिप्टी डायरेक्टर जनरल गौरी सिंह के नाम शामिल हैं।

Tags: Ahmedabad