साबरमती स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें होगी प्रभावित

यह ट्रेन धंधुका, बावला और सरखेज स्टेशनों पर नहीं जायेगी

अहमदाबाद, 3 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के साबरमती स्टेशन (धर्मनगर साइड) पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी।

आंशिक परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

 5, 7 और 9 जनवरी को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14807 जोधपुर-दादर एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती (जेल की ओर)- अहमदाबाद के रास्ते चलेगी। साबरमती स्टेशन (धर्मनगर साइड) पर नहीं जाएगी।  02 जनवरी से 9 जनवरी 2024 तक जम्मूतवी से चलने वाली ट्रेन संख्या 19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती (जेल की ओर)-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी। साबरमती स्टेशन (धर्मनगर साइड) पर नहीं जाएगी।

 04 जनवरी से 10 जनवरी 2024 तक गांधीनगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 20902 गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती (जेल की ओर)-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी।  02 जनवरी से 09 जनवरी 2024 तक योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली ट्रेन संख्या 19032 योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती (जेल की ओर)-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी। साबरमती स्टेशन (धर्मनगर साइड) पर नहीं जाएगी।

03 जनवरी और 10 जनवरी 2024 को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 16533 जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती (जेल की ओर)-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी। 04 जनवरी और 06 जनवरी 2024 को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 16507 जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती (जेल की ओर)-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी।  05 जनवरी और 07 जनवरी 2024 को अजमेर से चलने वाली ट्रेन संख्या 16209 अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती (जेल की ओर)-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी।

08 जनवरी 2024 को अजमेर से चलने वाली ट्रेन संख्या 16531 अजमेर-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती (जेल की ओर)-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी।

 08 जनवरी 2024 को वेरावल से चलने वाली ट्रेन संख्या 12945 वेरावल-बनारस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बोटाद-वीरमगाम-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन धंधुका, बावला और सरखेज स्टेशनों पर नहीं जायेगी। इस ट्रेन को सुरेन्द्रनगरगेट और वीरमगाम स्टेशन पर 2 मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।

पूर्णत: निरस्त ट्रेनें

09 जनवरी से 13 जनवरी 2024 तक ट्रेन संख्या 09369/09370 साबरमती-पाटन-साबरमती डेमू स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।  10 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक ट्रेन संख्या 09573/09574 गांधीग्राम-बोटाद-गांधीग्राम पैसेन्जर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।

आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें

 02 जनवरी से 09 जनवरी 2024 तक दौलतपुर चौक से चलने वाली ट्रेन संख्या 19412 दौलतपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन खोडियार स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट (समाप्त) होगी। साबरमती स्टेशन पर नहीं जाएगी।  10 जनवरी से 14 जनवरी 2024 ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस साबरमती और आबूरोड के बीच निरस्त रहेगी।  09 जनवरी से 13 जनवरी 2024 तक ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस आबूरोड और साबरमती के बीच निरस्त रहेगी।

Tags: Ahmedabad