सूरत : वीएनएसजीयू के युवा मोहत्सव में पूरा परिसर राममय हो गया
मंदिर के इतिहास के बारे में बताते हुए छात्र रामायण के पात्रों की वेशभूषा में आए
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय का परिसर राममय हो गया था। वीएनएसजीयू में चल रहे युवा महोत्सव में विद्यार्थियों द्वारा राममंदिर एवं रामायण का अवलोकन कराया गया। तो पूरे परिसर में जय श्री राम के नारे लगे। मंदिर के इतिहास के बारे में बताते हुए छात्र रामायण के पात्रों की वेशभूषा में आए।
देशभर में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साह है। उस वक्त सूरत की वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी में चल रहे यूथ फेस्टिवल में राम मंदिर का अनोखा नजारा देखने को मिला। भगवा कपड़ा पहने युवा हाथों में राम मंदिर के इतिहास से जुड़े तथ्यों वाले बैनर लिए हुए थे।
युवा मोहोत्सव में छात्र-छात्राओं ने राम मंदिर की झलक दिखाने के साथ ही ऐसा माहौल बना दिया मानो उन्होंने राम मंदिर और उसके पात्रों को जीवंत कर दिया हो। राम मंदिर निर्माण और उससे पहले मस्जिद को लेकर हुए विवाद समेत कई मामले पेश किए गए। विद्यार्थियों ने शंखनाद भी किया। वहीं, अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले गीत संगीत की लय ने केसरिया माहौल बना दिया था।