गांधीनगर-वाराणसी और अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी

भोपाल मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य से होगा असर

अहमदाबाद, 1 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेलवे पर भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन कमिशनिंग के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी और अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त रहेंगी। जिसका विवरण इस प्रकार है।

11 जनवरी, 2024 को गांधीनगर केपिटल से चलने से वाली ट्रेन संख्या 22468 गांधीनगर केपिटल-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 10 जनवरी, 2024 को वाराणसी से चलने वाली ट्रेन संख्या 22467 वाराणसी-गांधीनगर केपिटल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 14 जनवरी, 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 16 जनवरी, 2024 को पटना से चलने वाली ट्रेन संख्या 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

08 जनवरी तक चांदलोडिया और आम्बली रोड स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नंबर 7 बंद रहेगा

पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद-विरमगाम सेक्शन के चांदलोडिया और आम्बली रोड स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नंबर 7 किमी. (507/37-39) जनता नगर घाटलोड़िया के पास 02 जनवरी 2024 से 08 जनवरी 2024 तक (कुल 7 दिन) मरम्मत एवं रखरखाव कार्य हेतु बंद रहेगा। सड़क उपयोगकर्ता इस अवधि के दौरान चाणक्यपुरी ROB किमी (506/8-9) और घाटलोडिया ROB किमी (508/8-9) से आवागमन कर सकते हैं।

Tags: Ahmedabad