वडोदरा जिले की तीन ग्राम पंचायतों को मिलाकर नई वाघोडिया नगर पालिका का गठन होगा
इन ग्राम पंचायतों के क्षेत्र में बड़े उद्योग, जीडीसी एवं शैक्षणिक संस्थान भी स्थित हैं
वडोदरा, 29 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वडोदरा जिले की तीन ग्राम पंचायतों वाघोडिया, माडोधर व टिंबी को मिलाकर वाघोडिया नगर पालिका का गठन करने का फैसला लिया है। यह ग्राम पंचायतें वडोदरा महानगर पालिका के विकसित माने जाने वाले वाघोडिया रोड के निकट स्थित हैं। इन ग्राम पंचायतों के क्षेत्र में बड़े उद्योग, जीडीसी एवं शैक्षणिक संस्थान भी स्थित हैं।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शहरी विकास विभाग की ओर से वाघोडिया को नगर पालिका बनाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। संविधान के प्रावधानों के अनुसार किसी भी क्षेत्र की जनसंख्या, जनसंख्या घनत्व, स्थानीय क्षेत्र की आय और भौगोलिक परिबलों को ध्यान में लेकर ग्राम पंचायतों एवं आउटग्रोथ क्षेत्रों को नगर पालिका में मिलाने का राज्य सरकार को अधिकार है।
राज्य के शहरी विकास एवं शहरी गृह निर्माण विभाग ने वडोदरा अंचल के आंचलिक नगर पालिका आयुक्त, वडोदरा जिला कलेक्टर तथा वडोदरा महानगर पालिका आयुक्त के सकारात्मक अभिप्राय के साथ मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत वाघोडिया को नगर पालिका बनाने का प्रस्ताव किया था। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस प्रस्ताव को स्वीकृत दे दी है। अब इस क्षेत्र को शहरी सुख-सुविधाओं का व्यापक लाभ मिलेगा और ईज ऑफ लिविंग में भी वृद्धि होगी।