घरेलू शेयर बाजार में तेजी जारी, लगातार दूसरे दिन बना मजबूती का नया रिकॉर्ड
पहली बार 21,800 अंक तक पहुंचा निफ्टी, निवेशकों को 1.69 लाख करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली, 28 दिसंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार पांचवें कारोबारी दिन भी तेजी बनी रही। आज के कारोबार में शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों ने मजबूती का ट्रिपल रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक ऑल टाइम हाई लेवल पर खुले, दिन के कारोबार में सर्वोच्च शिखर तक पहुंचे और अंत में ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का रिकॉर्ड बनाते हुए बंद हुए। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.52 प्रतिशत और निफ्टी 0.57 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान आईटी इंडेक्स को छोड़ कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी बनी रही। एनर्जी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में आज सबसे अधिक खरीदारी होती रही। इसी तरह मेटल, एफएमसीजी और ऑटोमोबाइल इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में रियल्टी, एफएमसीजी, पावर, ऑयल एंड गैस और मेटल इंडेक्स 1 प्रतिशत से लेकर 2 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज खरीदारी का जोर बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में डेढ़ लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 363 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 361.31 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.69 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,920 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,825 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,963 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 132 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,140 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 958 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,182 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर बढ़त के साथ और 7 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 38 शेयर हरे निशान में और 12 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज ओपन ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 224.24 अंक की मजबूती के साथ 72,262.67 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान होती नजर आई। इसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी उतार-चढ़ाव होता रहा, लेकिन दोपहर 11 बजे के बाद खरीदारों ने अपना जोर बना दिया। इसकी वजह से ये सूचकांक 445.91 अंक की छलांग लगा कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 72,484.34 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद हुई मामूली बिकवाली की वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 371.95 अंक की मजबूती के साथ ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का रिकॉर्ड बनाते हुए 72,410.38 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज ऑल टाइम हाई ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाते हुए 60.25 अंक की तेजी के साथ 21,715 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद इस सूचकांक ने खरीदारी के सपोर्ट से रफ्तार पकड़ ली और दोपहर 1 बजे के करीब 146.70 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च शिखर 21,801.45 अंक तक पहुंच गया। हालांकि बाद में मुनाफावसूली की वजह से हुई बिकवाली के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे भी गिरा। इसके बावजूद इस सूचकांक ने ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का रिकॉर्ड बनाते हुए 123.95 अंक की बढ़त के साथ 21,778.70 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया 4.20 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.75 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 2.68 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.56 प्रतिशत और डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज 2.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर अडाणी एंटरप्राइजेज 1.18 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 0.73 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.73 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 0.68 प्रतिशत और एलटी माइंडट्री 0.54 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।