इजराइल की सुरक्षा परिषद ने भारत में अपने नागरिकों के लिए जारी किया परामर्श
घटनास्थल से इजराइल के राजदूत को 'अभद्र भाषा' में संबोधित एक पत्र बरामद किया गया
तेल अवीव, 27 दिसंबर (हि.स.)। इजराइल की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने भारत में अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया है। इसमें संदेह व्यक्त किया है कि मंगलवार को नई दिल्ली में इजराइल के दूतावास के पास हुआ विस्फोट 'आतंकवादी हमला हो सकता है।' इस परामर्श को इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर साझा किया गया है।
इस परामर्श में कहा गया है कि नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित इजराइल के दूतावास के पास मंगलवार शाम एक विस्फोट हुआ और घटनास्थल से इजराइल के राजदूत को 'अभद्र भाषा' में संबोधित एक पत्र बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
इजराइल की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों को भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे मॉल और बाजार पर जाने से बचने की सलाह दी है। यहूदियों और इजराइलियों के रूप में पहचाने जाने वाले स्थानों पर भी न जाने की सलाह दी गई है। सार्वजनिक स्थानों मसलन होटल और पब आदि में सतर्क रहने को कहा है। इसमें कहा गया है कि सार्वजनिक तौर पर इजराइली प्रतीकों को प्रदर्शित करने से बचें। बड़े आयोजनों में हिस्सा लेने से परहेज करें। इसके अलावा सोशल मीडिया पर यात्रा कार्यक्रम के साथ-साथ यात्रा तस्वीरें अपलोड न करें।