सूरत : किरण जेम्स ब्रांच-2 डी मिलन के 80 रत्नकलाकार नौकरी से निकाले गए

 20 सालों से काम कर रहे कारीगर बोले- 'अब कहां जाएंगे'

सूरत : किरण जेम्स ब्रांच-2 डी मिलन के 80 रत्नकलाकार नौकरी से निकाले गए

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के बाद से हीरा उद्योग पर मंदी के बादल मंडरा रहे हैं। सूरत के कापोद्रा इलाके में किरण जेम्स ब्रांच-2डी मिलन के 80 से ज्यादा हीरा श्रमकों ( रत्नकलाकारों)  को नौकरी से निकाल दिया गया।

कारीगरों को बिना कोई कारण बताए नौकरी से निकाल दिया गया है और वे बेरोजगार हो गए हैं। तब 20 साल से एक ही जगह काम कर रहे रत्नकलाकारों ने कहा कि ऐसे समय में अब हम कहां जाएं, क्योंकि उन्हे अब कोई रखेगा नहीं और हीरे के शिवाय दुसरा काम आता नही। 

रत्नकलाकार चतुरभाई ने बताया कि कापोद्रा क्षेत्र में कर्मनाथ मंदिर के सामने स्थित किरण जेम्स की शाखा जो डी मिलन के नाम से जानी जाती है। मेरे साथ 80 से अधिक कारीगरों को नौकरी से रिहा कर दिया गया हैं। हमें दूसरी कंपनी में ट्रांसफर करने के लिए कहा गया है। इसलिए हमारी मांग है कि हमें 3 महीने की सैलरी के साथ बर्खास्त किया जाए।

बिना कोई कारण बताए दूसरी कंपनी में ट्रांसफर किए जाने की बात से कारीगर भड़क गए। रत्न कलाकार संघ में ज्ञापन देने पहुंचे कारीगरों ने विरोध दर्ज कराया है। कारीगरों की मांग है कि हमें तीन महीने का वेतन और ग्रेच्युटी दी जाए ताकि हम कुछ समय तक अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।

Tags: Surat