राजकोट: गोंडल मार्केटिंग यार्ड में प्याज की सर्वाधिक आवक
निर्यात पर रोक के कारण भाव में कमी
राजकोट, 25 दिसंबर (हि.स.)। साैराष्ट्र के सबसे बड़े गोंडल मार्केटिंग यार्ड में सोमवार को प्याज की सर्वाधिक आवक हुई। यार्ड में रविवार देर रात से प्याज की आवक शुरू हुई जो सोमवार सुबह तक डेढ़ लाख बोरी पर जा पहुंची। प्याज की आवक के कारण यार्ड के बाहर दोनों ओर 4 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी। हालांकि केन्द्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगाई है, इससे प्याज का भाव प्रति 20 किलो पर 150 रुपये तक नीचे रहा।
गोंडल मार्केट यार्ड में विरोध के बाद प्याज की नीलामी शुरू की गई थी। इसके बाद शुक्रवार को प्याज का भाव प्रति 20 किलो 450 रुपये था। सोमवार को नीलामी में प्रति 20 किलो का भाव 300 रुपये तक रहा। इससे किसानों को 100 रुपये से लेकर 150 रुपये का नुकसान हुआ। मार्केटिंग यार्ड के चेयरमैन से लेकर एजेंटों की मांग है कि जल्द ही प्याज के निर्यात से रोक हटाई जाए। उनका कहना है कि कम से कम नेपाल और बांग्लादेश प्याज भेजने की अनुमति दी जाए, जिससे किसानों को उनकी उपज का वाजिब कीमत मिल सके। व्यापारियों का कहना है कि नेफेड भी शीघ्र ही प्याज की खरीदी करे, जिससे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सके।