सूरत : बेलगाम डंपर की वजह से हुआ हादसा, पैदल यात्री की मौत

‌डिंडोली में डंपर चालक ने रिक्शा और पैदल यात्री को चपेट में लिया

सूरत : बेलगाम डंपर की वजह से हुआ हादसा, पैदल यात्री की मौत

सूरत में हर रोज छोटे मोटे सडक हादसे होते हैं । ऐसा ही एक और हादसा सूरत के डिंडोली इलाके में हुआ। डंपर चालक द्वारा मासूम राहगीर और रिक्शा को टक्कर मारने पर राहगीर की मौत हो गई और रिक्शा चालक गांभीर रूप से घायल हुआ है।

डिंडोली इलाके में एक डंपर ड्राइवर ने दो लोगों को कुचल दिया।ऑटो रिक्शा चालक समेत एक अधेड़ पैदल यात्री चपेट में आ गया। पूरे हादसे में पटेल अंबालाल नाम के अधेड़ उम्र के शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। रिक्शा चालक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जहां रिक्शा चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया। फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है और जांच कर रही है।

पूरे हादसे पर लोगों में आक्रोश देखा गया। लोगों ने कहा कि लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होती मानो पुलिस प्रशासन कुंभकर्णी नींद में है। इतने बड़े वाहनों पर प्रतिबंध के बावजूद आए दिन दुर्घटना के बाद भी वाहन सड़कों पर बेरोकटोक दौड़ते देखे जा सकते हैं।

Tags: Surat