राजकोट : जयराजसिंह गुट ने रिबड़ा में बुलाया लेउवा पाटीदार सम्मेलन
रिबड़ा में होने वाले लेउवा पाटीदार समाज के इस महासम्मेलन को लेकर गोंडल की राजनीति गरमा गई है
जयराजसिंह गुट ने रिबड़ा में लेउवा पाटीदारों का सम्मेलन बुलाया है। उधर, समाज के नाम पर आयोजित सम्मेलन का कांग्रेस ने विरोध किया है। शुक्रवार को गोंडल विधायक गीताबा जाडेजा के पति जयराज सिंह जाडेजा एक भव्य सम्मेलन करने जा रहे हैं। रिबड़ा में होने वाले लेउवा पाटीदार समाज के इस महासम्मेलन को लेकर गोंडल की राजनीति गरमा गई है।
सम्मेलन में राजनीतिक अग्रणियों, सामाजिक अग्रणियों और उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन की तैयारियां फिलहाल चल रही हैं। निमंत्रण कार्ड में जयराज सिंह जाडेजा के बेटे गणेश का नाम लिखा है। ऐसे में अनिरुद्ध सिंह जाडेजा के गढ़ रिबडा में आयोजित पाटीदार समाज के महासम्मेलन को जयराज सिंह जाडेजा गुट का समर्थन प्राप्त है। जयराज सिंह गुट ने अनिरुद्ध सिंह के रिबड़ा गुट को उनके गढ़ में चुनौती दी है। अब देखना यह है कि दोनों सिंह की लड़ाई में कौन सा ग्रुप विजयी होता है।