मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में 29वें इंडियन प्लम्बिंग सम्मेलन का उद्घाटन किया
नेट जीरो वाटर इन बिल्ट एनवायरनमेंट’ विषय पर तीन दिवसीय सम्मेलन शुरू
गांधीनगर, 21 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में गुजरात नेट जीरो की दिशा में स्थिर गति से आगे बढ़ रहा है। गुजरात में ग्रीन बिल्डिंग और उसके जीरो डिस्चार्ज की व्यवस्था विकसित हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की सीख का अनुसरण करते हुए अब हमें ‘नेट जीरो वाटर इन बिल्ट एनवायरनमेंट’ की दिशा में आगे बढ़ना है।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को अहमदाबाद में इंडियन प्लम्बिंग एसोसिएशन (आईपीए) के 29वें इंडियन प्लम्बिंग सम्मेलन का उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस तीन दिवसीय सम्मेलन में होने वाली चर्चा और उससे निकलने वाले निष्कर्ष सरकार के लिए उपयोगी साबित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘मिशन लाइफ (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) के माध्यम से हमारे रोजमर्रा के जीवन में भी पानी और बिजली बचाने तथा पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने का विचार दिया है। हाल ही में प्रधानमंत्री ने सूरत में जिस डायमंड बोर्स की विश्व स्तरीय इमारत का उद्घाटन किया था, वह भी जीरो डिस्चार्ज तकनीक का बेहतरीन उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता से गुजरात ने तो जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के आयोजन, जी20 की सफलता और रण क्षेत्र में स्थित धोरडो जैसे छोटे गांव को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव बनाने जैसी उपलब्धियां हासिल की हैं।
भूपेंद्र पटेल ने कहा कि यह बिल्डरों, उद्योगपतियों और प्लम्बिंग सेक्टर से जुड़े व्यापारियों सहित सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि पानी की एक बूंद भी बर्बाद न हो और उपलब्ध पानी का विवेकपूर्ण उपयोग सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि नल से टपकने वाली एक-एक बूंद को रोककर वर्ष के दौरान हजारों लीटर पानी बचाया जा सकता है। इस अवसर पर सहकारिता और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने कहा कि आज गुजरात वर्षा जल को बचाने और जल संचयन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। राज्य मंत्री विश्वकर्मा ने कहा कि गुजरात में तालाबों को एक-दूसरे के साथ जोड़ने (इंटरलिंक) का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आईटीआई जैसे संस्थानों में वाटर प्लम्बिंग का पाठ्यक्रम शुरू करने का सुझाव भी दिया था।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बी.ओ. प्रसन्न कुमार को ‘आईपीए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-2023’ प्रदान किया। इसके साथ ही उन्होंने उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘डिस्टिंग्विश पार्टनर अवॉर्ड’ भी दिए। कार्यक्रम में अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन, इंडियन प्लम्बिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरमीत सिंह अरोरा, एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग और मैनेजमेंट के निदेशक और विख्यात वास्तुकार बिमल पटेल, आईपीए-अहमदाबाद के चेयरमैन मिनेश शाह सहित प्लम्बिंग उद्योग से जुड़े इंजीनियर और उद्योगपति तथा क्षेत्र के विशेषज्ञ मौजूद रहे।