गुजरात के किसानों में फिर बेमौसमी बारिश की चिंता
मौसम विभाग ने सौराष्ट्र के कुछ क्षेत्र में बारिश का अनुमान जताया
अहमदाबाद, 20 दिसंबर (हि.स.)। राज्य के किसानों के लिए एक बार फिर चिंता के समाचार आए हैं। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में सौराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। नवंबर में बेमौसमी बारिश के कारण किसानों को व्यापक नुकसान हुआ था। अब एक बार फिर बेमौसमी बारिश की आशंका से किसान चिंतित हैं।
इंडिया मेट्रोलॉजिकल विभाग (आईएमडी) की निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि अपर लेवल का विंड अरब सागर से आर्द्रता लेकर आता है। इसके कारण से बादल बनेंगे, लेकिन शीघ्र ही बिखर जाएंगे। इसके कारण सौराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। इसमें अमरेली, राजकोट, द्वारका और कोस्टल कच्छ में हल्की बारिश हो सकती है। दूसरी ओर राज्य भर में हवा की गति के कारण पारा नीचे आया है। नलिया में सर्वाधिक ठंड महसूस की गई। यहां न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहा। जबकि बनासकांठा जिले के डीसा में 13 डिग्री, गांधीनगर में 14 डिग्री, अहमदाबाद और अमरेली में 16 डिग्री, भुज में 15 डिग्री, राजकोट और सुरेन्द्र नगर कें 15 डिग्री दर्ज किया गया। केशोद और वडोदरा में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा। अहमदाबाद समेत राज्य भर में न्यूनतम तापमान बढ़ा है, लेकिन हवा के कारण लोगों को ठंड महसूस हुई।