सूरत : खेलते समय दूसरी मंजिल से गिरा बच्चा, इलाज के दौरान मौत
मृतक के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया
शहर में एक बार फिर दूसरी मंजिल से गिरकर आठ साल के मासूम बच्चे की मौत होने की घटना सामने आई है। शहर के वेसू इलाके में अवध नामक नवनिर्मित भवन में काम कर रहे एक मजदूर का बेटा मौज-मस्ती कर रहा था, तभी वह दूसरी मंजिल से गिर गया। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। हालांकि, मृतक के परिवार ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वेसू क्षेत्र में मजदूर वर्ग के परिवारों के बच्चों को पास के जैन देरासर में खुले में पढ़ाया जाता था। पढ़ाई के बाद ये बच्चे मौज-मस्ती कर रहे थे। मस्ती-मस्ती में बच्चे का पैर स्लीप हो जाने पर दूसरी मंजिल से गिर गया। 108 से बच्चों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। शुक्रवार को हुई घटना के बाद मंगलवार को बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने सिविल अस्पताल पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया।
बच्चे के परिजनों ने अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें रात में एक निजी अस्पताल भेजा गया, जब हम वहां से लौटे तो मशीन भी बंद थी। बच्चे की सांसें थम गईं थी। परिजनों ने कहा कि सही इलाज नहीं मिलने के कारण हमारे बच्चे की मौत हो गई। इसलिए हमारी मांग है कि जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई कर उचित न्याय दिलाया जाए।
बता दें कि, गत रोज सूरत में माता-पिता के लिए लाल बत्ती समान एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां एक ही क्लास में पढ़ने वाले 8वीं क्लास के दो छात्रों के शव रेलवे ट्रैक पर मिले। इस घटना के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। रेलवे पुलिस की प्रारंभिक जांच में दोनों छात्रों की मौत ट्रेन से कटकर होने की आशंका जताई गई है।