सूरत : घर से खेलने गए आठवीं कक्षा के दो छात्र रेलवे ट्रैक पर मृत पाए गए

आशंका है कि दोनों की ट्रेन से टक्कर हो गई हो, रेलवे पुलिस जांच में जुटी

सूरत : घर से खेलने गए आठवीं कक्षा के दो छात्र रेलवे ट्रैक पर मृत पाए गए

सूरत के सचिन इलाके में माता-पिता को चेतावनी देने का मामला सामने आया है। रविवार की छुट्टी पर घर से निकले आठवीं कक्षा के दो छात्र रेलवे ट्रैक पर मृत पाए गए। जिससे दोनों छात्रों के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों छात्रों की ट्रेन से कटकर मौत होने की आशंका पर रेलवे पुलिस ने आगे की जांच की है।

सचिन क्षेत्र में दो बच्चे घर के पास खेलने गए। वे रेल की पटरियों पर खेल रहे थे। रविवार दोपहर करीब चार बजे दोनों घर से खेलने जाने का कहकर निकले। दोनों एक साथ कक्षा 8 में पढ़ते थे। दोनों के शवों के सिर पर गंभीर चोटें मिलीं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई हो। फिलहाल दोनों बच्चों की मौत को लेकर पुलिस की ओर से जांच की गई है।

मृतक छात्र लोकेश संतोष यादव (उम्र.14) मुल बिहार का रहने वाला है। लोकेश के पिता करघे के कारीगर हैं। जबकि दूसरा मृतक प्रिंस राजेश्वर शर्मा (13 वर्ष) है। प्रिंस के पिता राजेश्वर शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। फिलहाल वह दुबई में बढ़ई का काम कर रहा है।

Tags: Surat