सूरत :  हीराबुर्स का शुभारंभ 17 को पीएम करेंगे, पुलिस ने अस्थायी अधिसूचना जारी की

ओएनजीसी ब्रिज से सचिन जीआईडीसी तक दोनों सड़कें भारी वाहनों के लिए सुबह 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रतिबंध

सूरत :  हीराबुर्स का शुभारंभ 17 को पीएम करेंगे, पुलिस ने अस्थायी अधिसूचना जारी की

हीराबुर्स का 17 दिसंबर रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के हाथो उध्घाटन किया जायेगा।  इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अस्थायी अधिसूचना जारी की है। खासतौर पर सचिन हाईवे से हजीरा जाने वाला रास्ता सुबह 8 बजे से भारी वाहनों के लिए बंद रहेगा। भारी वाहनों की आवाजाही और पार्किंग,  मुख्य सड़क और सभी निकटवर्ती लेन को पार करना प्रतिबंधित है। यह अस्थायी अधिसूचना सुबह 8 बजे से कार्यक्रम के समाप्ति तक लागु रहेगी।  

 वैकल्पिक मार्ग

पलसाना, कडोदरा, कामरेज, कीम से बाएं सायन, वेलंजा, सायन चेक पोस्ट, ओएनजीसी चार रास्तों से हजीरा जा सकेंगे।; पलसाना-सचिन की ओर से आने वाले भारी वाहन सतवाला ब्रिज, ऊन, उधना दरवाजा, अठवागेट, अडाजण होते हुए हजीरा जा सकेंगे। हजीरा से ओएनजीसी फ्लाईओवर से सायन, कीम होते हुए पलसाना जा सकते हैं।

प्रतिबंधित क्षेत्र

ओएनजीसी ओवर ब्रिज सर्कल चौराहे से सचीन जीआईडीसी गेट नं. 1 तक दोनों मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही और पार्किंग करने पर प्रतिबंध रहेगा।  डुमस कुवाड़ा से एसके नगर तक दोनों मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही और पार्किंग के लिए प्रतिबंध रहेगा।

कडा पुलिस बंदोबस्त

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते कडा पुलिस बंदोबस्त तैना किया गया है जिसमें  स्थानिय और बाहरगांव से पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस जवानों को सूरत बुलाया गया है। सूरत के स्थानिय और बाहर के मिलाकर कुल डीसीपी 12 आईपीएस 8 एसीपी 19  पीआई 11 पीएसआई 136 पुलिस 2863 डॉग स्क्वाड 6  बम स्क्वाड 6  हॉर्स 14 एसआरपी 4 होमगार्ड1861 टीआरबी 522 जवान बंदोबस्त में तैनात रहेंगेएए। 

Tags: Surat