सूरत : मिलेनियम-1 कपड़ा मार्केट में आग, धुएं के बीच ऑक्सीजन मास्क लेकर आग पर काबू पाया
कपड़े के बड़े हिस्से में आग लगने से तेज धुआं निकला
सूरत (12-12-2023)। शहर में कपड़ा मार्केट में आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। रिंग रोड पर मिलेनियम-1 कपड़ा मार्केट में मंगलवार को आग लग गई। ऐसे में व्यापारियों और ग्राहकों के बीच अफरा-तफरी मच गई। लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि, आग के साथ अधिक धुआं निकलने पर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने ऑक्सीजन सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश की।
रिंग रोड इलाके में स्थित मिलेनियम-1 में आग लगने की घटना सामने आई है। ग्राउंड फ्लोर पर आग लगने की जानकारी मिली तो दमकल कंट्रोल विभाग की सूचना से मान दरवाजा, डुंभाल और नवसारी बाजार फायर स्टेशन की गाड़ियों समेत काफिला मौके पर पहुंच गया। अग्निशमन विभाग द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया है।
कपड़े के बड़े हिस्से में आग लगने से तेज धुआं निकला। ऐसे में दम घुटने के असर से बचने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मुंह पर ऑक्सीजन मास्क सिलेंडर लगाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। वहां जुटे लोग मुंह पर रूमाल बांधे नजर आये।