सूरत पुलिस की अनूठी पहल: लूट-चोरी के 88 करोड़ के सामान मूल मालिकों को लौटाया गया
गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी की मौजूदगी में हुआ `तेरा तुझको अर्पण कार्यक्रम'
On
सूरत, 9 दिसंबर (हि.स.)। सूरत ग्रामीण पुलिस ने शनिवार को अनूठी पहल करते हुए लूट और चोरी के 88 करोड़ रुपये के सामान एक समारोह में मूल मालिकों को वापस कराया। सूरत जिले के कामरेज में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद रहे।
सूरत के कामरेज में पुलिस विभाग की ओर से `तेरा तुझको अर्पण' कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सूरत ग्रामीण पुलिस ने जिले में लूट और चोरी के मामलों में बरामद किए गए 88 करोड़ रुपये के सामान को उसके मूल मालिकों को वापस किया। इस कार्यक्रम में लूट और चोरी के शिकार हुए लोग हाजिर रहे। समारोह में सूरत ग्रामीण पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों समेत शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल्ल पानसेरिया, विधायक मोहन धोलिया समेत भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
Tags: Surat