शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी ने बनाया ऑल टाइम हाई का ट्रिपल रिकॉर्ड

दिसंबर के पहले दिन ही निवेशक हुए मालामाल, 1.80 लाख करोड़ का मुनाफा

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी ने बनाया ऑल टाइम हाई का ट्रिपल रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 1 दिसंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार ने दिसंबर की शुरुआत शानदार तेजी के साथ की है। आज के कारोबार में निफ्टी ने एक ही दिन में ट्रिपल रिकॉर्ड यानी ऑल टाइम हाई ओपनिंग, ऑल टाइम हाई लेवल और ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का रिकॉर्ड बनाया। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। पूरे दिन शेयर बाजार पर तेजड़ियों का कब्जा बना रहा। हालांकि मंदड़ियों ने बीच-बीच में बिकवाली का दबाव बनाने की छिटपुट कोशिश भी की। इसके बावजूद घरेलू शेयर बाजार में लगातार तेजी बनी रही। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.74 प्रतिशत और निफ्टी 0.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

विदेशी निवेशकों की बाजार में दमदार तरीके से वापसी और सितंबर में खत्म हुई तिमाही में जीडीपी ग्रोथ के अच्छे आंकड़ों के कारण आज घरेलू शेयर बाजार में लगातार उत्साह का माहौल बना रहा। दिनभर के कारोबार में रियल्टी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी होती रही। इसी तरह एनर्जी, मेटल और इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। इसके अलावा बैंकिंग शेयरों में भी तेजी बनी रही। दूसरी ओर, ऑटोमोबाइल और आईटी सेक्टर के शेयरों पर दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी का रुख बना रहा, जिसकी वजह से बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.96 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 2 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 337.40 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 335.60 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.80 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,872 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,139 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,603 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 130 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,124 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,195 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 929 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर बढ़त के साथ और 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान में और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 198.71 अंक की मजबूती के साथ 67,181.15 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने तेज लिवाली शुरू कर दी, जिसकी वजह से इस सूचकांक की रफ्तार में तेजी आ गई। हालांकि बीच-बीच में मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली के मामूली झटके भी लगते रहे। इसके बावजूद लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक तेजी से आगे बढ़ता रहा। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से 3 बजे के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 575.89 अंक की मजबूती के साथ 67,564.33 अंक के स्तर पर पहुंच गया। दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद सेंसेक्स ने 492.75 अंक की मजबूती के साथ 67,481.19 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 60.95 अंक की तेजी के साथ 20,194.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद से ही इस सूचकांक को लिवाली का भरपूर सपोर्ट मिला, जिसके कारण इसकी चाल में भी तेजी आ गई। कारोबार के दौरान बिकवाली के छिटपुट दबाव के बावजूद इस सूचकांक में तेजी जारी रही। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 2 बजे के करीब निफ्टी 158.40 अंक की तेजी के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 20,291.55 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद मुनाफावसूली के चक्कर में हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 134.75 अंक की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 20,267.90 के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आईटीसी 3.21 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.93 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.83 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 2.62 प्रतिशत और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 2.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, हीरो मोटोकॉर्प 1.55 प्रतिशत, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.35 प्रतिशत, विप्रो 1.31 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 1.25 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Tags: Delhi