सूरत : "श्याम शरण में आजा रे" का भव्य आयोजन 7 जनवरी से 

सूरत :

 देश भर के 51 से ज्यादा गायक कलाकर देंगे भजनों की प्रस्तुति

 खाटूधाम की तर्ज पर सूरतधाम में दो दिवसीय भजन संध्या का आयोजन सात जनवरी से किया जायेगा। "श्याम शरण में आजा रे" द्वारा आयोजित भजन संध्या की शुरुआत सात जनवरी को सुबह दस बजे से होगी, जो आठ जनवरी को देर रात तक चलेगी।  "श्याम शरण में आजा रे" के आयोजकों ने बताया कि इस अवसर पर बाबा श्याम का भव्य एवं आलोकिक दरबार वीआईपी रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर के पास द्वारिका पूरी में सजाया जायेगा।

अखंड ज्योत प्रज्जवलन के साथ भजन संध्या की शुरुआत होगी। भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायक कलाकार कन्हैया मित्तल, गीता रबारी, प्रमोद त्रिपाठी, राज पारीक, रजनी राजस्थानी, संजीव शर्मा सहित देश भर के  51 से ज्यादा गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। दो दिन तक लगातार चलने वाली भजन संध्या में सूरत के अलावा  देश के अनेकों शहरों से एवं आस-पास के हज़ारों श्याम भक्त सूरतधाम आएंगे।

 प्रेम मंदिर की तर्ज पर सजेगा दरबार 

 "श्याम शरण में आजा रे" कार्यक्रम में बाबा श्याम का दरबार वृन्दावन के प्रेम मंदिर की तर्ज पर जयपुर के कलाकारों द्वारा सजाया जायेगा। वृन्दावन की थीम पर आयोजन स्थल "द्वारका पूरी" को सजाया जायेगा। विभिन्न किस्म के फूलों से बाबा श्याम को सजाया जायेगा।

Tags: