जब एटीएम से 20 डॉलर निकालने गई महिला के अकाउंट में जमा हुये 1 बिलियन डॉलर

जब एटीएम से 20 डॉलर निकालने गई महिला के अकाउंट में जमा हुये 1 बिलियन डॉलर

अमेरिका के फ्लॉरिडा की घटना, विकेंड के दौरान पैसे निकालने गई थी महिला

अमेरिका के फ्लॉरिडा में एक महिला के साथ एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर उसके पैरो तले से जमीन खिसक गई। विकेंड के पहले अपने बैंक एटीएम से 20 डॉलर निकालने गई महिला ने जब एटीएम में अपना बैलेन्स चेक किया तो उसकी सिट्टी-पिटी गुम हो गई। महिला ने जो बैलेन्स चेक किया वह 1 बिलियन डॉलर बता रहा था। यह देखकर महिला डर गई, उसे समज नहीं आ रहा था कि क्या हुआ? उसके खाते में इतने सारे पैसे कहाँ से आए? जिसके बाद महिला जूलिया स्थानीय बैंक में जांच के लिए गई। 
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जूलिया जब एटीएम से 20 डॉलर निकालने गई तो मशीन में से मैसेज आया कि उसके अकाउंट में 20 डॉलर नहीं है, यदि उसे पैसे चाहिए तो उसे ओवरड्राफ्ट चार्ज देना पड़ेगा। जिसके बाद उसने अपना बैलेन्स चेक किया। एक स्थानिक समाचार चेनल के साथ बात करते हुए जूलिया ने कहा कि उसका दिमाग काम नहीं कर रहा था। वह काफी डर गई थी। पर उन्हें वह पैसे नहीं चाहिए थे। उसने ऐसी कई कहानियाँ सुनी थी, जिसमें इस तरह से लोगों के साथ फ़्रौड किया जाता था। 
बैंक कर्मचारी के अनुसार, जूलिया के अकाउंट में नेगेटिव बेलेन्स था। यह साइबर फ़्रौड्स की अकाउंट फ्रिज करने की एक तकनीक है। बैंक कर्मचारी ने बताया कि बैंक अकाउंट फ्रिज होने के बाद ग्राहक को मात्र उनके डोक्यूमेंट्स बताने होते है। 
Tags: