बॉयफ्रेंड ने इंकार किया तो युवती ने खुद के साथ ही कर ली शादी, खर्च कर दिए 1 लाख रु!

बॉयफ्रेंड ने इंकार किया तो युवती ने खुद के साथ ही कर ली शादी, खर्च कर दिए 1 लाख रु!

होलोवीन में शादी करना चाहती थी युवती, बॉयफ्रेंड ने किया मना तो खुद को ही पहनाई रिंग

आम तौर पर हर किसी का सपना होता है की वह अपने पसंदीदा पात्र के साथ शादी कर के अपना घर बसाये। पर अमेरिका में एक अजीब मामला सामने आया है। यहाँ वाली एक युवती ने खुद अपने साथ ही शादी कर ली है। जी हाँ, आपने सही सुना इस युवती ने खुद अपने साथ ही शादी कर ली है। सुनने में अजीब लगाने वाली यह बात अमेरिका के ज्योर्जिया से सामने आई है। 
एक महीने पहले ही हुआ बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप
ज्योर्जिया में रहने वाली मेगन मॉरिसन जो की एक लाइफ और बिजनेस कोच है, उनकी इच्छा थी कि वह और उनका बॉयफ्रेंड होलोवीन 2020 में शादी कर ले। हालांकि शादी के एक महीने पहले ही मेगन और उसका बॉयफ्रेंड अलग हो गए और होलोवीन में शादी करने का मेगन का सपना चकनाचूर हो गया। इसके बाद मेगन ने अपने लिए परफेक्ट पार्टनर ढूंढने कि जगह खुद से ही शादी करने का निर्णय लिया था। 

सभी दुल्हनों की तरह शादी के दिन को खास बनाने के लिए मेगन ने भी तैयारियां की थी। इस दिन के लिए मेगन ने खास केक बनवाया था। अपने लिए एक वेडिंग ड्रेस और एक चमककदार डायमंड रिंग भी खरीदी थी। इन सबके लिए मेगन ने 1 लाख रुपए का खर्च किया था। हालांकि मेगन खुद यह कबूल करती है कि उसके लिए यह निर्णय आसान नहीं था। मेगन कि माता का भी कहना था कि उन्हें दर था कि कहीं लोग उसके निर्णय को अहंकार ना समजे। 
काच में देखकर खुद को किया चुंबन
हालांकि इन सबके बाद मेगन ने सबको खुश करने के जगह अपनी खुशी को ज्यादा अहमियत देते हुये अपनी शादी कि तैयारियां पूर्ण की थी। अपने सबसे खास 10 लोगों की उपस्थिति में मेगन ने खुद को रिंग पहनाई थी और खुद ही सारी कसमें भी पड़ी थी। इसके अलावा अंत में काच में देखकर कर खुद को चुंबन भी किया था। शादी पूरी होने के बाद मेगन ने अपने फेमिली और फ्रेंड्स के साथ डांस भी किया था। 
Tags: 0