उत्तर प्रदेश : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने लिया बड़ा फैसला, कर्मचारियों को मिलेगी इतनी सुविधा
By Loktej
On
यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में किया मास्क अनिवार्य
एक बार फिर कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता दिखाई दे रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनज़र योगी सरकार ने एक अहम आदेश जारी किया है। कोरोना को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी कोरोना संक्रमितों को एक महीने तक विशेष आकस्मिक अवकाश देने का आदेश दिया है। साथ ही’ कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने पर अधिकतम 21 दिन का आकस्मिक अवकाश देने की बात कही है। सरकार की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने या कंटेनमेंट जोन घोषित हुए इलाकों से आने वाले कर्मचारियों के लिए भी आकस्मिक अवकाश की व्यवस्था की गई है।
जानकारी के अनुसार जिन कर्मचारियों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे उन्हें भी एक महीने का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किए जाने के लिए यूपी सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने पर सरकारी कर्मचारी को अधिकतम 21 दिन का विशेष आकस्मिक अवकाश दिया जाएगा। इसके अलावा कोरोना संक्रमित या कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए कर्मचारियों को यदि एक महीने से ज्यादा की छुट्टी चाहिए तो उन्हें किसी रजिस्टर्ड एलोपैथिक डॉक्टर की ओर से मेडिकल प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। इस आदेश के अनुसार कर्मचारी इस विशेष आकस्मिक अवकाश की सुविधा का लाभ एक से अधिक बार भी ले सकता है। हालांकि, कोरोना के साथ ही किसी अन्य बीमारी से पीड़ित मरीज को भी डॉक्टर की सलाह के अनुसार अलग से अवकाश देने के निर्देश भी सरकार ने दिए हैं।
आपको बता दें कि, यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने राजधानी लखनऊ सहित NCR से सटे जिलों गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत में लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया। गौरतलब है कि यूपी में लगातार तीसरे दिन 100 से अधिक कोविड मरीज मिले हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित करके वैक्सीनेट करने के निर्देश दिए हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करने और लक्षणयुक्त लोगों की टेस्टिंग करने के लिए भी कहा गया है।
Tags: Uttar Pradesh