मध्य प्रदेश के पन्ना की खदान कईयों को बना चुकी है अमीर, अब राणा प्रताप सिंह की बारी है!

मध्यप्रदेश के पन्ना की खदानों से समय-समय पर खुदाई करने वाले श्रमिकों को बेशकीमती हीरे मिलने की खबरें सुर्खियां बनती रही है। कई लोगों की किस्मत चमकी है और वह रातों-रात अमीर बन गए हैं। इसी क्रम में एक और नसीबदार शख्स का नाम जुड़ा है और वह है राणा प्रताप सिंह।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में भरखा क्षेत्र में एक खदान से राणा प्रताप सिंह नामक व्यक्ति को 4.57 कैरेट का एक हीरा मिला है। इस बात की पुष्टि हीरा निरीक्षक अनुपम सिंह ने की है। उन्होंने मीडिया को बताया है की राणा प्रताप सिंह द्वारा हीरा विभाग से पट्टे पर सिरस्वहा के भरखा क्षेत्र में एक खदान ली थी और वही खुदाई के दौरान उसे यह बेशकीमती हीरा मिला है जिसे उसने हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है। माना जा रहा है कि इस बेशकीमती हीरे की कीमत ₹10 लाख रुपये है। उन्होंने मीडिया को आगे बताया कि आगामी 24 फरवरी के दिन इस हीरे को नीलामी के लिए रखा जाएगा और उसकी जो कीमत आएगी उसमें से 11.5% रॉयल्टी काटकर शेष राशि राणा प्रताप सिंह को दे दी जाएगी।
आपको बता दें कि हीरे की खदानों से इस प्रकार मिलने वाले हीरे की नीलामी की भी एक खास प्रक्रिया होती है। जिला हीरा कार्यालय में जब इस प्रकार से मिला हुआ हीरा जमा करवाया जाता है तो उसकी तकनीकी जांच पड़ताल करने के बाद उसके लिए बोलियां आमंत्रित की जाती है। सबसे पहले अमानत राशि के रूप में बोली लगाने वालों से ₹5000 जमा करने को कहा जाता है। गोली लगने के बाद जिस के नाम यह हीरा देने का फैसला होता है उससे हीरे की लगाई गई बोली की 20% राशि एकमुश्त हीरा कार्यालय में जमा करवाने को कहा जाता है और यदि विजेता ऐसा करने में नाकाम रहता है तो बोली निरस्त हो जाती है। बोली की यह आंशिक राशि जमा करवाने के पश्चात बोली लगाने वाले को बाकी की रकम के भुगतान के लिए 1 महीने का समय दिया जाता है और उसके बाद वह उस हीरे का मालिक बन जाता है। खैर यह प्रक्रिया आज नहीं तो कल पूरी होगी ही और राणा प्रताप सिंह को एक बड़ी रकम मिल ही जाएगी।