राजस्थान : व्यक्ति ने पैसों के लिए अपनी ही बेटियों को बेच दिया, पुलिस ने हिरासत में लिया

आठ लाख रुपए लेकर दोनों नाबालिग बेटियों को पिता ने बेच दिया था

राजस्थान के बारां जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने आठ लाख रुपए लेकर अपनी दो नाबालिग लड़कियों को दूसरों को बेच दी है। घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत ही नाबालिग युवतियों के पिता फूलबड़ोद निवासी बद्रीलाल की हिरासत में ले लिया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी कल्याण मीणा ने बताया कि 22 दिसंबर को रोज छीपाबड़ौद पुलिस स्टेशन में एक नाबालिग युवती ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पिता ने पैसे लेकर उसकी और उसकी छोटी बहन की शादी करवा दी है। 
युवती ने शिकायत की है कि 13 नवंबर को रोज उनके घर फुलबड़ोद निवासी बद्री मीणा और वमानपुरा निवासी सुरेश नाम का एक व्यक्ति मारुति वान लेकर आए। बद्री लगातार दोनों नाबालिग युवतियों का शारीरिक शोषण करता था जबकि सुरेश ने उसकी छोटी बहन को घर ले जाकर कैद कर दिया था। नाबालिग युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सभी संबंधित धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
केस की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसपी मीणा ने तुरंत ही सीओ छाबड़ा पूजा नागर के शुभा नेतृत्व में थाना अधिकारी रविंद्र सिंह की एक विशेष टीम की रचना की और कार्यवाही शुरू कर दी। जांच के दौरान जानने मिला कि नाबालिग युवतियों के पिता ने बद्री मीणा के पास से तीन लाख और सुरेश के पास से पाँच लाख लेकर दोनों की शादी करवा दी थी। पुलिस ने तात्कालिक कार्यवाही करते हुये नाबालिग दुष्कर्म के दोनों आरोपी को हिरासत में लिया था, जबकि सुरेश मीणा सहित अन्य आरोपियों की जांच शुरू की गई है।
Tags: Rajasthan