जब पति बन गया लड़की, अब दुल्हन बनने जा रहा!

बचपन से ही था लड़कियों की तरह सजने-धजने का शोख, पत्नी से तलाक लेने के बाद किया था जेंडर चेंज का ऑपरेशन

आप सभी ने पति और पत्नी के तलाक के तो कई किस्से सुने होंगे। कई किस्सों में तलाक के बाद पति और पत्नी एक बार फिर से नई जिंदगी की शुरुआत करते है। हालांकि आज हम जिस मामले की बात करेंगे वो कुछ ज्यादा ही अनोखी है। यहाँ एक युवक ने शादी के 9 साल बड़ाई अपनी पत्नी को तलाक दिया और उसके बाद खुद लड़की बन गया। यहीं नहीं लड़की बना यह पति अब शादी करने भी जा रहा है। 
विस्तृत जानकारी के अनुसार, उत्तरप्रदेश इज़्ज़तनगर के मुख्य कारख़ाना प्रबंधक ऑफिस में तकनीकी ग्रेड वैन पद पर तैनात राजेश पांडे अपनी पिता की मौत के बाद 19 मार्च 2003 में रेलवे में भर्ती हुये। राजेश के परिवार में चार बहनें और एक माँ भी है। राजेश की साल 2012 में बड़ी धूमधाम से शादी भी हुई थी, पर शादी के बावजूद पति और पत्नी में नहीं बनी और दो सालों के बाद पत्नी ने राजेश से तलाक ले लिया। 
पत्नी से तलाक के बाद राजेश ने अपना लिंग परिवर्तन करवाने का ऑपरेशन करवाकर खुद को लड़की बना लिया और अपना नाम सोनिया रख लिया। सोनिया का कहना है की उन्हें बचपन से ही लड़की जैसा ही लगता था। उन्हें महिलाओं की तरह ही सजना काफी पसंद था। पत्नी से तलाक के बाद जैसे ही ऑपरेशन हुआ उसके बाद से ही सोनिया खुद को महिला के रूप में मान्यता मिले इसके लिए जद्दोजहद कर रही थी। 
सोनिया ने बताया की पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित कोटे के तहत उसे साल 2003 में नौकरी मिली थी। इस बारे में इज्जतनगर रेलवे मण्डल ने पूर्वोतर रेल के महाप्रबंधक से सलाह मांगी थी, क्योंकि रेलवे के इतिहास में यह अपनी तरह का पहला केस था। अंत में रेलवे बोर्ड के निर्देश पर राजेश के पास और मेडिकल कार्ड पर लिंग के ब्लॉक में महिला दर्ज कर दिया गया है।