पेंशन लेने के लिए खाट पट बैठाकर बुजुर्ग महिला को चढ़ाया पहाड़ पर, मिले 750 रुपए

पेंशन लेने के लिए खाट पट बैठाकर बुजुर्ग महिला को चढ़ाया पहाड़ पर, मिले 750 रुपए

बुजुर्ग महिला के साथ पोस्टमैन भी साथ चलता रहा, 3 किलोमीटर बाद नेटवर्क मिला तो किया भुगतान

राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड जिले में नेटवर्क का ना मिलना एक बड़ी समस्या बन चुका है। जिले के भाखर इलाके में राशन और पेंशन हासिल करने के लियूए यहाँ के आदिवासियों को काफी तकलीफ़ों का सामना करना पड़ता है। गाँववालों की ऐसी ही परेशानी का एक और उदाहरण सामने आया था। जब एक बुजुर्ग महिला को 3 किलोमीटर खाट पर चढ़ा कर ले जाना पड़ा।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, इलाके में पोस्टमैन आधार इनेबल्ड मशीन लेकर गाँव में पेंशन देने के लिए पहुंचे थे। पर गाँव में नेटवर्क नहीं मिल रहा था। इसके चलते बुजुर्ग महिला मोतली के परिजन उसे खाट पर बैठाकर पहाड़ पर ले गए थे। उनके साथ-साथ पोस्टमैन भी उनके साथ चल रहे थे और बीच-बीच में नेटवर्क चेक कर रहे थे। आखिर तीन किलोमीटर चलने के बाद उन्हें नेटवर्क मिला और महिला के अंगूठे की छाप लेकर उन्होंने पेंशन का भुगतान किया था।
Tags: Rajasthan