सूरत : तुलशी कलश यात्रा से श्री राम कथा की शुरूआत
तुलसी कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु, भक्तिमय हुआ वातावरण
हुआ श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ
शहर के वेसू क्षेत्र में श्री श्याम अखंड ज्योत सेवा समिति द्वारा 24 से 30 सितम्बर तक सात दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। वेसू, वीआईपी रोड, मेहंदीपुर बालाजी मंदिर की गली में स्थित ग्रीन वैली सोसायटी के सामने निर्मित विशाल पंडाल में शहर में छात्रावास निर्माण के उद्देश्य से आयोजित होने वाली श्री रामकथा कथा से पूर्व रविवार 22 सितम्बर को सुबह श्री श्याम मंदिर, सूरतधाम से बाजे -गाजे के साथ तुलसी कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महिला, पुरूष व बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कलश यात्रा में नवसारी के धरमदास महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे।
श्रीकृष्ण- राधा और श्री रामजी की झांकी ने मन मोह लिया
इसके अलावा कलश यात्रा में बग्गी,घोड़े सहित चुनडी वेश में सज धज सैकड़ों महिलाएं सर पर तुलसी गमले लेकर व मुख्य यजमान श्याम सुंदर अग्रवाल एवं कौशल खंडेलिया आदि 51 यजमान कलश लेकर अन्य लोगों के साथ श्रीराम के जयकारे लगाते हुए चले। श्रीकृष्ण- राधा और श्रीरामजी की झांकी ने लोगों का मन मोह लिया। जहां- जहां से तुलशी कलश यात्रा गुजरी, उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान पूरा क्षेत्र श्री राम के जयकारे से गुंजायमान हो उठा। यात्रा विभिन्न मार्गों से होकर कथा स्थल पहुँची। यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा एवं शीतल पेय से स्वागत किया गया। कथा स्थल पर दोपहर को श्री रामचरितमानस के नवाह्नपारायण पाठ किया गया। वहीं शाम 4 बजे से श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ हुआ। जिसमें बड़ी तादाद में श्रद्धालु ने भाग लिया।
निवेदक श्री प्रभु प्रेमी संघ ने बताया कि सूरत में श्री श्याम अखंड ज्योत सेवा समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्री रामकथा में जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंदगिरी महाराज व्यासपीठ से प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक श्रीराम कथा का रसपान कराएंगे। श्रीराम कथा को सफल बनाने श्री श्याम अखंड ज्योत सेवा समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य तथा प्रभु प्रेमी संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता भूमिका निभा रहे हैं।