सूरत के सुभाष डावर बने गुजरात ग्रेपलिंग कमेटी के चेयरमैन
ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ़ इंडिया की वार्षिक बैठक संपन्न
दिनांक 9 मार्च 2024 शनिवार को सुबह 10 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस, गुरुग्राम में भारतीय ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ़ इंडिया की वार्षिक बैठक का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता GCI के चेयरमैन दिनेश कपूर ने की।
भारतीय ग्रेपलिंग कमेटी के महासचिव बिरजू शर्मा ने बताया कि इस बैठक में लगभग 22 स्टेट ने हिस्सा लिया और आगामी नेशनल चैंपियनशिप टूर्नामेंट, साउथ एशियन के साथ साथ एशियन चैंपियनशिप के लिए भी विचार विमर्श किया गया।
सभी राज्य क्मेटियों से विचार विमर्श करके अनुशासन समिति, महिला शिकायत समिति, तकनीक समिति, का गठन किया गया। कुछ राज्यो में जोन बनाने पर भी सहमति बनी।
ग्रेपलिंग खेल के विकास के लिए अनेक निर्णय लिए गए जिनका समर्थन पूरे हाऊस ने किया। ग्रेपलिंग खेल के विकास के लिए पूरे देश में ट्रैनिंग पर जोर देने के लिए और विदेशो से ट्रैनर बुलाकर ज्यादा से ज्यादा ट्रैनिंग कराने पर भी विचार विमर्श हुआ।
मीटिंग में मुख्य रूप से चेयरमैन दिनेश कपूर के अलावा महासचिव बिरजू शर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा, विजय सांगवान, परदिप जेलपुरिया, अर्पण सिंह, डा. भूपेंद्र यादव, सुभाष डावर, कृष्ण कुमार, नरेंद्र पंवार, विकाश कुमार, हेमंत कुमार, अंतरा सारथी, रोनु मंडल, जयवीर डांगी, विक्रम पहलवान, के कृष्णा, मनोज ढुल, रमेश कुमार, अमित कलसरिया सहित सभी स्टेट के प्रधान और सचिव सभी ने हिस्सा लिया।
गुजरात से आये हुये उद्यमी एवं फिल्म प्रोडूसर सुभाष डावर जिन्होंने नवंबर 23 में मॉस्को में वर्ल्ड चैम्पियनशिप का गुजरात का सफल नेतृत्व किया था और 105 मैडल के साथ वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीती थी और खिलाडियों का उत्साह बढ़ाने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया था, ग्रेपलिंग कमेटी के चेयरमैन पद पर नियुक्त कर एक नई जिम्मेदारी सौपीं जिससे गुजरात प्रदेश भी ग्रेपलिंग जैसे खेलों में विश्व पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराता रहे।
गुजरात से अध्यक्ष मिर्जा साब एवं सचिव अमित कलसरिया ने उपस्थित हो कर सुभाष डावर को बधाई दी और स्वागत किया। मीटिंग का समापन 4 बजे सांय हुआ।