सूरत : सुमुल डेयरी के नाम पर डुप्लीकेट घी बेचने वाले 3 विक्रेता गिरफ्तार
वराछा इलाके में सुमुल डेयरी के नाम से डुप्लीकेट घी के 500 एमएल के 12 पाउच जब्त
डुप्लीकेट घी बेचनेवाले तथा सप्लायर गिरफ्तार
सूरत में लोगों की सेहत से समझौता किया जा रहा है। सुमुल डेयरी के नाम पर डुप्लीकेट घी बेचने वाले पकड़े गए। सुमुल डेयरी के कानूनी अधिकारियों द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर, डुप्लीकेट घी विक्रेताओं पर छापेमारी की गई। जिसमें डुप्लीकेट घी बेचने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की जांच में जुट गई है।
वराछा इलाके में सुमुल डेयरी के नाम पर डुप्लीकेट घी बेचते तीन पकड़े गए। सुमुल डेयरी के लीगल ऑफिसर को डुप्लीकेट घी के बारे में सूचना मिली। अधिकारी की शिकायत के आधार पर जांच करने पर डुप्लीकेट घी पाया गया। पुराने शक्ति विजय में अरिहंत किराना में घी बेचा जाता था।
पुलिस ने दो दुकान मालिकों, दो साझेदारों और घी सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 500 एमएल के 12 डुप्लीकेट घी के पाउच जब्त किये। लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोर पुलिस के हत्थे चढ़ गये। आरोपी द्वारा घी को सुमुल डेयरी के घी पाउच के समान प्लास्टिक पाउच में बेचा जाता था।